उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव में शनिवार अज्ञात कारणों से एक घर में भीषण आग लग गई जिससे हवा चलने की वजह से आग फैल कर दो घरों में पहुंच गई। दोनों घर की गृहस्थी राशन व कपड़े जलकर खाक हो गए। दोपहर लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते रामसेवक पुत्र छोटा के घर में आग लग गई। आग छप्पर में पहुंचते ही विकराल रूप धारण कर लिया। घर में मौजूद लोग बाहर निकल गए परंतु घर में रखी गृहस्थी राशन कपड़े जलकर खाक हो गए। आग ने पड़ोसी भाई मेवालाल के घर को भी गिरफ्त में ले लिया। जब तक गांव के लोग हैंडपंप कुंआ और निजी समरसेबल से पानी लेकर आग बुझाते तब तक दोनों भाई के घर में रखी पूरी गृहस्थी राशन व कपड़े जलकर खाक हो चुके थे हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग को काबू कर लिया है जिससे प्रशासनिक मदद की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन गरीब किसान को आग लगने से काफी नुकसान जरूर हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

