उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाने पर पंजीकृत गैर इरादतन हत्या के केश से सम्बन्धित दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त लाठी, लकड़ी की टूटी हुई बल्ली व बांस की फंटी के साथ किया गिरफ्तार किया गया। 27 मार्च को ग्राम प्रधान जोगापुर अनुज कुमार द्वारा फोन से थाने की चौकी चौडगरा पर सूचना दिया कि रंजित पुत्र केशरी लाल निवासी जोगापुर थाना कल्यानपुर उम्र करीब 45 वर्ष की बहन की लड़की का छठी का कार्यक्रम था। जिसमें घर तथा रिश्तेदार के लोग इकट्ठा हुए थे। समय करीब 22.00 बजे सरयू प्रसाद पुत्र दुलारी रैदास उम्र करीब 60 वर्ष निवासी जोगापुर थाना कल्यानपुर व रंजीत उपरोक्त के बीच खाने-पीने को लेकर हुए वाद-विवाद में दोनो के बीच मारपीट हो गयी। जिसमें दोनो को चोटें आ गयी है। सूचना पर प्रभारी चौकी चौडगरा मय पुलिस बल द्वारा चोटिल रंजीत को इलाज हेतु सीएचसी बिन्दकी भेजा गया। तथा सरयू उपरोक्त को गंभीर चोटे आने फलस्वरूप परिवारजनों द्वारा पहले ही इलाज हेतु सीएचसी बिन्दकी भेजा गया था। डॉक्टर द्वारा सरयू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बेहतर इलाज हेतु कानपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। कानपुर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई है। स्थानीय थाना कल्यानपुर पर सूर्यप्रकाश पुत्र सरयू प्रसाद निवासी जोगापुर थाना कल्यानपुर, जनपद फ़तेहपुर द्वारा दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी रंजीत पुत्र केसरी व इन्द्रजीत पुत्र केसरी और मनीष पुत्र रंजीत एवम विकाश पुत्र बदलू प्रसाद और अजय उर्फ अलताफ पुत्र बदलू प्रसाद समस्त निवासीगण जौगापुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर के पंजीकृत किया गया था। आज 30 मार्च को थाना कल्यानपुर पुलिस द्वारा आरोपी रंजीत, इन्द्रजीत को कर निशादेही पर आरोपी के घर के सामने लैट्रिन के बगल से घटना में प्रयुक्त हुये एक अदद बांस की लाठी व एक अदद लकडी की टूटी हुयी बल्ली व एक अदद बांस की फन्टी सभी पर खून के छीटें लगे हुये है को बरामद किया गया। विधिक कार्यवाई कर आरोपीयो को न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

