माहे रमज़ानुल मुबारक का चाँद नज़र आते ही पूरी दुनिया की मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ में मुकद्दस कुरान पढ़ने का शिलशिला शुरू हो जाता है। जो बदस्तूर पूरे महीने चलता रहता है हाफ़िजे कुरान अपनी-अपनी सहुलियतो के मुताबिक तरजीह की नमाज़ में कुरान मुकम्मल करते है। माहे रमज़ानुल मुबारक के महीने में रोज़ा फ़र्ज़ किया गया इस महीने में इबादतो का सवाब कई गुना ज्यादा हो जाता है। इसी माह में अल्लाह ताला का मुकद्दस कलाम कुरान पाक नाजिम हुआ। इसी माह मे खास नमाज़ 20 रकात तरावी पाढ़ी जाती है। इस लिए हर मुसलमान को चाहिए कीं कसरत से इबादत करे।

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले की बाग वाली डिप्टी साहब की मस्जिद में 31 मार्च रात को माहे रमज़ान की इक्कीसवी तरावीह की नमाज़ में मुकद्दस कुरान हाफिज बशरूज़ जफर ने मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज़ फरहान अहमद की मौजूदगी में मुकम्मल पढ़ा।

जिसमे डिप्टी साहब के फ़रज़न्द मस्जिद के मुतवल्ली व इन्तेज़ामकार इमरान अहमद सिद्दीकी के साथ मोहल्ले के शमशाद अहमद हनफ़ी, मसरूर आलम, अयाज़ हसन, जावेद खान, एहसान ठेकेदार, जावेद अख्तर, फ़ैज़ आलम, कल्लू, ज़िया उल्ला, सुल्तान नियाज़ी, ज़ीशान खान, नावेद खान व तमाम मोकामी नमाज़ियों ने बड़ी तादाद में तरावीह में शिरकत किया। बाद नमाज़ अल्लाह ताला कीं बारगाह मे मुल्क के अमनो चैन व मुल्क के तरक्की की दुआए के बाद शीरीनी तकसीम की गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share