उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के समीप बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार एक की मौत हो गई और वही दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के कमासिन थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी भगवान दीन के 75 वर्षीय पुत्र राम स्वरूप द्विवेदी अपने भतीजे उमा कांत के साथ बाइक पर सवार होकर रायबरेली जनपद जा रहे थे।

जब उनकी बाइक फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थानां क्षेत्र के बेला मोड़ पर पहुँची तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार भगवान दीन की मौत हो गई। और बाइक चालक उमा कांत मामूली रूप से चोटिल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे अर्जुन ने बताया कि चाचा व भाई बाइक पर सवार होकर रायबरेली जनपद बुआ मुन्नी देवी को देखने जा रहे थे उनकी तबियत खराब थी। जब उनकी बाइक हुसैनगंज थानां क्षेत्र में पहुँची तभी यह घटना हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

