उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थानां क्षेत्र के पॉवर हाउस के समीप सटरिंग लगा रहे कारीगर की 11 हजार लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच प्रदान कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के ढकौली गाँव निवासी स्व. इंद्र पाल का 30 वर्षीय पुत्र अतुल उर्फ अंकुर थानां क्षेत्र के पॉवर हाउस के समीप निर्माण धीन मकान में सटरिंग लगा रहा था। तभी उसकी 11 हजार लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा सुरेश ने बताया मेरा भतीजा खेती किसानी के साथ सटरिंग लगाने का काम करता था। सटरिंग लगाने के दौरान छत के पास से निकली लाइन की चपेट में आकर उसकी मौके पर मौत हो गई है। माकान मालिक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। हादशे के बाद से माँ बिंदेश्वरी पत्नी राधा देवी एक लड़का और एक लड़की का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share