उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थानां क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज के निकट नाले के समीप बाइक सवार को पिकप ने रौंदा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाइ कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कबीरपुर गाँव निवासी राजाराम का 40 वर्षीय पुत्र राम शरन बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम से निकला था। जब वह थानां क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कालेज के समीप पहुंचा तभी पिकअप ने उसको कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई फूल सिंह ने बताया मृतक राम शरन घर पर रहकर खेती किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। प्रधानी की रंजिश के चलते पडोशी 4 लोगो ने भाई के ऊपर पिकअप चढ़ाया फिर आगे पीछे करते हुए उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया। गाँव निवासी 4 लोग भाई से रंजिश रखते थे विगत दिनों इन्ही लोगो ने मारने की धमकी दी थी। घटना को अंजाम देने वाली पिकप को पकड़ लिया गया है। घटना के बाद से भाई की पत्नी आशा देवी और एक पुत्र व दो पुत्रियों का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

