उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के नगर पाकबड़ा स्थित जामा मस्जिद के परागण में ईद उल फितर और अलविदा जुमे को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पाकबड़ा के इमाम व गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की क़ाज़ी शम्मे आलम ने कहा रमजान मोमिनो के लिए बड़ी बरकतों वाला महीना है रमजान को अल्लाह के करम और रहमत का महीना कहा गया है। रमजान के महीने में कुरान नाजिम हुआ यह महीना अब रुखसती की ओर है इसमें एक रात ऐसी है जो हजार महीनो की इबादत से बेहतर है।

इस माहे मुबारक में जकात सदकात से ज़रूरत मंद लोगों की मदद करें फित्रा 60 रूपये फी फर्द के हिसाब से ईद की नमाज से पहले पहले अदा करें। जामा मस्जिद के मुतावल्ली शाहनवाज ने कहा हम ने अलविदा जुमे की तैयारी कर ली है और ईद उल फितर की तैयारी में लगे हैं। जल्द पूरी कर लेंगे। इस मौके पर कारी महफूज, हाफिज मोहम्मद अली, हाफिज अनवर, हाफिज जुबेर,हाफ़िज़ तसववुर हाफिज कासिम, हाफिज अली अकबर, हाफ़िज़ दिलावर, मुफ्ती सलीम, कारी एहसान, हाफिज नसीम, हाफिज इंसाफ, शाहनवाज, मुंशी लियाकत, हाजी नासिर, जफर आलम आदि मौजूद रहे। :- मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share