उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के क़स्बा हथगांव स्थित ठा. जयनारायण सिंह मेमो डिग्री कॉलेज में गुरुवार को व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान के बारे में विशेषज्ञ प्रवक्ताओ के द्वारा छात्र – छात्राओं को बीमारियों से बचने के लिए साफ – सफाई रख संतुलित भोजन करने की विस्तृत जानकारी दी गयी। क़स्बा स्थित ठा. जयनारायण सिंह मेमो डिग्री कॉलेज में गुरुवार को व्याख्यान (डिबेट) का कार्यक्रम अभय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर लाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवक्ता डॉ. अनिल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जीव विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. अनिल सिंह द्वारा मानव स्वास्थ्य एवं पाचन के बारे में प्रकाश डाला जिसमे उन्होंने बताया की मानव को स्वस्थ रहने के लिए फ़ास्ट फूड से दूर रहना चाहिए । असंतुलित भोजन करने से अपेंडिक्स जैसे घातक बीमारिया हो सकती है, इन्सुलिन ग्रंथि पर दुस्परिणाम होता है आदि स्वस्थ रहने की जानकारी दिया एवं भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रकाश मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है भविष्य में सूर्य के प्रकाश से विद्युत का निर्माण किया जाएगा साथ ही कई वैज्ञानिकों के बारे में प्रकाश डाला साथ प्रकाश के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र, लव प्रताप यादव, हरि गोविंद गौतम, लक्ष्मण सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, लालजी गुप्ता, रमेश मौर्य, नितेश द्विवेदी, ईश्वर चंद, शैलेंद्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार जितेन्द्र गुप्ता, इंद्रपाल मौर्य, अब्दुल अज़ीज़, अनिल द्विवेदी, कैलाश शरण यादव, रिया मौर्या, नमिता यादव, रामकुमार शर्मा, शिवपाल यादव, अंकित कुमार, आकाश कुमार, हुबलाल, कोमल देवी, रीना देवी आदि समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share