उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले मे रमज़ान माह का अन्तिम जुमा जिसको अलविदाई जुमे के नाम से जाना जाता है। शुक्रवार के दिन शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जुमे की नमाज़ अदा कर नमाज़ियों एवं रोज़दारों ने मुल्क की सलामती एवं अमनो अमान क़ायम रहने की दुआएं कीं। शहर के मोहल्ला लाला बाजार की दलालों वाली मस्जिद, ऊंची मस्जिद, तकिया तले आयशा मस्जिद कज़ियाना मस्जिद, मोहल्ला बाकरगंज स्थित किला मस्जिद सैय्यद वाडा की मस्जिद, मसवानी मोहल्ले की पुरानी मस्जिद सहित तमाम जुमा मस्जिदों व दिगर मस्जिदों में अलविदाई जुमे की नमाज़ अदा की गयी। इसी तरह बिन्दकी, खागा, बहेरा सादात, अमौली, बकेवर, औंग, चौडगरा, जाफ़रगंज, हथगांव मलवां, कोरवां, बहुवा, ललौली, जोनिहां, कस्बा कोड़ा जहानाबाद की हजरत सैय्यद शाह जमाल उल औलिया जुमा मस्जिद, गढ़ी जुमा मस्जिद, सुनहरी जुमा मस्जिद, बाजार जुमा मस्जिद मलिकपुर जुमा मस्जिद, मिर्जापुर जामा मस्जिद, नोनारा, बुढवां सहित लगभग एक दर्जन जुमा मस्जिदो मे अलविदाई जुमे की नमाज़ अदा की गयी। जिले के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जुमा मस्जिदों व दिगर मस्जिदों में रमजान के अन्तिम जुमे की नमाज़ कसीर तादाद में नमाजियों के बीच अदा की गई। नमाज़ के बाद नमाजियों एवं रोज़दारों द्वारा मुल्क की सलामती एवं आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआएं मांगी गयी सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय प्रशासन चाक-चौबंद रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

