मुकद्दस रमजान उल मुबारक के मौके पर 27 वी तरावीह में कुरान मुकम्मल पढ़ा व सुना गया। इस मौके पर हाफिज साहिबानो को नमाजियों ने नजराने पेश किया और फूल मालाओं से इस्तकबाल किया

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के कस्बा पाक बड़ा स्थित जामा मस्जिद में 27 वी तरावीह को मुकद्दस कुरान शरीफ मुकम्मल होने पर सभी नमाजियों ने मुबारकबाद व नजराने पेश किये।

तरावीह की नमाज में कुराने करीम की तिलावत हाफिज मोईन ने की क़ुरान सुना हाफ़िज़ फुरकान ने, इस मौके पर सैयद अलीमुल कादरी ने मुल्क और कौम की सलामती की दुआ कराई और नबी करीम की सुन्नतों पर अमल की हिदायत दी।

इस मौके पर शहर इमाम क़ाज़ी शम्मे आलम, हाफिज तसब्बूर हुसैन शाहनवाज अंसारी, हांजी नासिर हुसैन, यामीन पहलवान, हाजी लियाकत हुसैन, हाजी कामरान जाहिद, मुंशी मोहम्मद दीन, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। : – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share