पूरे देश में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गयी, रमजानुल मुबारक महीने का आखरी जुमा जिसे जुमा अलविदा कहते हैं, इसी को लेकर जिला मुरादाबाद कस्बा पाकबड़ा स्थित जामा मस्जिद में जुमा अलविदा नमाज अदा की गई, जामा मस्जिद के इमाम काजी शम्मे आलम साहब ने मिम्बर से खिताब करते हुए माहे रमजान की फजीलत बयान की और कहा यह महीना बरकतो वाला महीना है।

इस महीने में रब अपने हर बंदे की फरीयाद सुनता है हमे चाहिये हम बुराईयो से बचे नमाज की पाबंदी करे कमजोर मिस्कीनो और यतीमो की मदद करें, आगे कहा ईद की नमाज का समय सुबह साड़े सात बजे का है, सभी लोग समय से पहुंचे और फितरा जकात की अदायगी ईद की नमाज से पहले करें। अलविदा नमाज के बाद दुआ की गयी और सभी को जुमा अलविदा की मुबारकबाद पेश किया। :- शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share