उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के कस्बा पकवाड़ा स्थित जामा मस्जिद मैं अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की गई, नमाज की अदाई की के बाद जामा मस्जिद कमेटी सदर व समाजसेवी शाहनवाज अंसारी द्वारा कहा गया आज पाक़बरा जमा मस्जिद में हजारों फरचंदने तोहिद ने हिस्सा लिया और हमारी कमेटी द्वारा ईद उल फितर की नमाज की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कमेटी अध्यक्ष ने मोहम्मद याकूब अध्यक्ष पाक बड़ा का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा ईदगाह की सफाई लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने सफाई कर्मियों का भी शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा ईद का त्यौहार खुशी का त्यौहार है और कहा फितरा जकात की अदायगी ईद की नमाज से पहले पहले कर दें ईद की नमाज का समय सुबह 7:30 का है आप सभी से अपील है समय से ईदगाह मैदान पहुंचे, और नौजवानों के लिए संदेश दिया क्या बाइकों से ईदगाह मैदान ना पहुंचे ईदगाह पर पैदल पहुंचना सबाब का काम है : – मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share