उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के सथरियांव गाँव के पास बने रेलवे अंडर पास के समीप युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के तपस्वी नगर मोहल्ला निवासी सूरज बली गुप्ता का 38 वर्षीय पुत्र मिथलेश गुप्ता जो शादी बारात में बग्घी चलाने का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था।

आज सुबह 7:30 बजे थानां क्षेत्र के सथरियांव गाँव के पास बने रेलवे अंडर पास के समीप ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे दीपांशु गुप्ता ने बताया चाचा दो तीन दिनों से मानसिक तनाव में थे। वह घर से बिना बताए निकल गए थे तभी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी खेतो में काम कर रहे पड़ोसी ने घर आकर दिया। हादशे के बाद से मृतक की पत्नी सरोज गुप्ता और 15 वर्षीय पुत्री प्रज्ञया गुप्ता व 12 वर्षीय पुत्र नितिन गुप्ता का रोरो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share