उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने की पुलिस व सर्विलांस और स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 11 अप्रैल को कस्बा थरियांव में हुयी हत्या की घटना में नामित वांछित आरोपी को आला कत्ल के चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। थरियांव कस्बे निवासी चमन का आरोपी 40 वर्षीय पुत्र निसार अहमद ने कस्बा निवासी टिर्री अहमद के 32 वर्षीय पुत्र शेर अली को चाकू से मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके संबंध में मृतक के भाई अशरफ उर्फ कल्लू के द्वारा थाने पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर आरोपी और दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाई में आज 13 अप्रैल को आरोपी चमन को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया तथा घटना के समय पहने कपड़े शर्ट व बनियान को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुये गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया। मृतक पुणे में पंचर बनाने का काम करता था और 10 अप्रैल को अपने घर आया था। और 11 अप्रैल को ईद के दिन शब्बीर की मटन शॉप पर मृतक शेर अली व आरोपी चमन मटन लेने गये थे। तभी मटन पहले लेने को लेकर आरोपी चमन से मृतक शेर अली का विवाद हो गया था। जिसमे आरोपी चमन ने आक्रोश में आकर शेर अली की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share