उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गडरियन पुरवा कांशीराम कालोनी के समीप आज शनिवार की दोपहर अचानक खड़े गेहूं की फसल में आग लग गई। और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया जिससे किसानों 40 बीघा गेहूँ की खाड़ी फसल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताते हैं कि आज दोपहर लगभग एक बजे कोतवाली क्षेत्र के गडरियन पुरवा कांशीराम कालोनी के पीछे खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने अपना विकराल रूप लेते हुए एक के बाद एक करके चालीस बीघा गेहूं के खेत को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आस-पास के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। तभी किसी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर मौजूद इम्तियाज ने बताया कि उसके साढ़े तीन बीघा खेत जले हैं। साथ ही वकील, जलील, झुरिया, शमशेर, शाहनवाज सहित डेढ़ दर्जन लोगों के खेत की खड़ी फसल जल कर स्वाहा हो गई। इम्तियाज का कहना है कि कुछ लोग वहां पर खड़े सिगरेट पी रहे थे और जलती सिगरेट सायद फेंक देने से हादसा हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

