उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के हसवा कस्बे में बुद्धवार को मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा ने किसान सुभाषचंद्र गेहूँ के खेत पर पहुँच कर गेहूँ की फसल की क्राप कटिंग करवाते हुए गेहूँ नाप तौल भी करवाया गया। इसके अलावा रमजान राईन के खेत में भी गेहूँ की फसल क्राप कटिंग कराया गया। वही अच्छी गेहूँ की पैदा वार होने पर किसानों का हौसला बढाया। और सीडीओ ने किसानों को बताया कि समय पर खाद और पानी सिंचाई करने पर एक हेक्टेयर में 48 कुंटल गेहूँ की पैदावार होगी। वही फसल बीमा प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर हसवा कस्बे के किसान सुभाषचंद्र के गेहूँ खेतों को चयन किया गया था। जिसमें गेंहू की फसल की कटाई और कुटाई करवाते हुए गेहूँ की नाप तौल कराया गया। जिसमें श्रीराम 303 गेहूँ की पैदावार एक बीघा में लगभग 8 कुंटल प्रति बीघा उपज की पैदावार होने पर किसानों में बहुत खुशी हुई है। इस मौके सदर तहसीलदार इवेंद कुमार, बीडीओ सतीश चन्द्र पाडेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, कानुन गो रामचन्द्र, लेखपाल सुशील कुमार, एवं किसान सतीश चन्द्र, राजू, देवरती, भारत, मेडी लाल, सहीत अन्य किसान मैहजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share