उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिव औतार का 45 वर्षीय पुत्र देवेंद्र सिंह और उसका छोटा भाई 34 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर सठिगवा बाजार करने गए थे। वहां से वापस लौटते समय जब कस्बे के समीप पहुंचे तभी ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत घायलों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टपोनाल हाउस पहुंचे मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया देवेंद्र अविवाहित था। और धर्मेंद्र विवाहित था उसके दो बच्चे है हादशे के बाद से उसकी पत्नी सीमा और बच्चों का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share