उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गुंधइयापर गाँव के समीप साइकिल सवार बृद्ध गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में नज़दीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के गुंधइयापर गाँव निवासी स्वर्गीय जयराम का 60 वर्षीय पुत्र पहलाद साइकिल पर सवार होकर खागा कोतवाली क्षेत्र के पौली गांव अपनी बेटी के यहाँ गया था।

वहाँ से वापस आते समय जब वह अपने गाँव के समीप पहुंचा तभी उसका पैजामा साइकिल की चेन में फस गया। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही उसके पास डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉप के पहुंचने से पहले ही प्राइवेट एम्बुलेन्स चालको ने मछेव की तरह घेर लिया। और उसको रेफर करवा कर किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। यह कोई एक मामला नही है यह खेल दिन भर चलता रहता है। सदर अस्पताल में मरीज़ यह सोच कर आता है कि उसको सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मगर यहाँ आने पर उसका भ्रम दूर हो जाता है और ज़िम्मेदार मौन बने रहते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share