उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थानां क्षेत्र के मटिया गाँव के ऊसर डेरा के समीप अचानक गेहूँ की खाड़ी फसल में आग लग गई। और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। जिससे खेतो में तैयार खड़ी गेहूँ 32 बीघे फसल जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मटिया गाँव निवासी शिरोमणि तिवारी के पुत्र राजकरण तिवारी का 15 बीघे, उमाशंकर त्रिपाठी के पुत्र राममानंद त्रिपाठी का 2 बीघे, पूतना निसाद के पुत्र संतोष का 6 बीघे, जगपत के पुत्र रामचरण सविता का 3 बीघे, राम आशरे के पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा का 1 बीघे, ननकू विश्वकर्मा के पुत्र मूलचंद्र का 1 बीघे, उमाशंकर के पुत्र जयानंद त्रिपाठी का 3 बीघे गेंहूँ की खड़ी फसल के साथ बंधे बोझ भी जलकर खाक हो गए।

बताया जाता है कि महा बली का पुत्र नुन्नू दर्जी ने खेत के पास महुवे के पेड़ से गिरी हुई पत्तियों को इकट्ठा कर आग लगा दिया। और आग जलते हुए पास में खड़ी गेंहूँ की फसल तक पहुंच गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share