उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने की पुलिस ने टप्पेबाज चोरो के गैंग के पाँच आरोपीयो को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। आरोपीयो के कब्जे से चोरी/टप्पेबाजी की घटनाओं में गया माल/तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। 10 अप्रैल को थाने पर मनोज कुमार द्वारा उनकी मुरली ज्वैलर्स दुकान जहानाबाद में टप्पेबाजी कर चोरी की घटना होने के संबंध में दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे कार्यवाई के मर्म मुखबिर की सूचना पर आरोपी पुष्पा देवी स्कूल के सामने मैदान से हरदोई जनपद के बेनीगंज थानां क्षेत्र के नयापुरवा निवासी विष्णु शुक्ला का 24 वर्षीय पुत्र श्रृषि शुक्ला व गाँव निवासी रामदत्त दुवे का 21 वर्षीय पुत्र शिवम दुवे और गाँव निवासी रतीन्द्र तिवारी की 40 वर्षीय पत्नी छुन्ना तिवारी उर्फ उमा तिवारी एवम जनपद के मल्लावां थानां क्षेत्र के भगवंत नगर निवासी राकेश दुवे का 23 शोभित दुवे व गाँव निवासी राकेश दवे की 47 वर्षीय पत्नी उषा दुवे को दो तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो सोने के लॉकेट, दो चांदी की पायल व 7150 रुपये, तीन एनड्रॉइड मोबाइल एक कीपैड मोबाइल, एक काले कलर की बुलेरो UP32NU1346 के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। और फरार आरोपी दरदोई जनपद के बेनीगंज थानां क्षेत्र के नयापुरवा गाँव निवासी शिवपूजन शुक्ला की पत्नी रिंकी शुक्ला की तलास की जा रही है। आरोपी जगह-जगह बुलेरो से जाते हैं तथा दो ग्रुपो में बंटकर ज्वैलरी की दुकान को टारगेट करते हैं। ज्वैलरी की दुकान में जेवरात खरीदने/देखने के बहाने काफी सामान निकलवाने के बाद ग्रुप का कोई सदस्य धोखाधड़ी से सामान चुरा लेता हैं बाकि सदस्य सामान खरीदने के बहाने दुकानदार को बातों में उलझाये रहते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

