उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र की सराय गांव के समीप बाइक सवार को डीजे के वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के काका बेरी गांव निवासी रामनरेश का 30 वर्षीय पुत्र लोकेंद्र कुमार अपने भाई शैलेंद्र व राहुल के साथ बाइक से हथगाम थाना क्षेत्र के सरांय एक शादी समारोह में सामिल होने गया था। देर रात वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग कुछ दूर पहुंचे तभी डीजे गाड़ी की चपेट में आ गए।

जिससे लोकेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि शैलेंद्र व राहुल घायल हो गए। जिन्हें सरकारी एम्बुलेंस्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share