उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी फिदा हुसैन की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसको उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के ससुर अली हुसैन ने बताया की मृतिका खुशबू का मायका कौशाम्बी जनपद के कद थानां क्षेत्र के अलीपुर जीता गाँव है खुशबू और उसकी सास पीर बानो के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था। जिससे क्षुब्ध होकर खुशबू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया है। मृतिका अपने 8 वर्षीय पुत्र तौसीफ और 3 वर्ष की पुत्री रिदा को रोता बिलखता अपने पीछे छोड़कर चली गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

