उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भरी गांव के समीप चलती बाइक से बाइक पर पीछे बैठी महिला व उसकी नातिन गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उनको नज़दीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोइयाँ गांव निवासी स्वर्गीय गंगा सागर की 50 वर्षीय पत्नी राम प्यारी अपनी 5 वर्षीय नातिन पीहुँ को साथ लेकर अपने पुत्र अमित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के शिमौर गांव अपने मायके भाई अयोध्या प्रसाद के निधन होने पर उसके अंतिम संस्कार में सामिल होने जा रही थी। जब उसकी बाइक गम्भरी गांव के समीप पहुंची तभी वह चलती बाइक से नागिन समेत रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।

घायल अवस्था में दोनो को गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share