उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जहानाबाद पुलिस को बाइक चोर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। वाहन चोरो के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 02 अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल 02 तमंचा व 04 कारतूस बरामद किया। थाने की पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय साढ़ बार्डर पर चेकिंग के दौरान चांदपुर थानां क्षेत्र के मदरी गाँव निवासी कल्लू यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुजीत यादव व थाना क्षेत्र के सरहन खुर्द गाँव निवासी प्रताप नारायण शुक्ला का 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर थाने की पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीयो की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के कलाना गांव खंडहर से चोरी की 03 मोटर साईकिलों को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए रवाना किया गया। आरोपी शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर हैं। इनके विरुद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपीयो द्वारा भिन्न-भिन्न जनपदों में मोटर साइकिले चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

