उत्तर प्रदेश फतेहपर जिले की सदर कोतवाली पलिस टीम द्वारा 13 अप्रैल की रात लक्ष्मी राईस मिल सदर कोतवाली चौफेरवा मे हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपीयो को 292 बोरिया चावल वजन 16800 किलो ग्राम 168 कुंटल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व मे क्षेत्र की देख भाल एवं वांछित की तलाश, दबिश, अपराधी व संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, जुर्म जरायम में क्षेत्र में मामूर थे। तभी मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली में स्थित आरोपीयो के घर से हुसैनगंज थानां क्षेत्र के घनश्यामपुर भरहा गाँव निवासी हाल पता सदर कोतवाली क्षेत्र के बिशौली चौराहे के समीप निवासी नेपाल साहू का 29 वर्षीय पुत्र सुरेश उर्फ छोटू उर्फ विधायक उसका 24 वर्षीय छोटा भाई मनीष साहू को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर बिन्दकी क्षेत्र स्थित गोविन्द बाबू टाटा की फर्म ज्योति ट्रेडर्स व भूपेन्द्र उमराव की उमराव राइस मील व मलवां क्षेत्र स्थित निर्मल शंकर गुप्ता की अन्नपूर्णा मील से पर कुल 292 बोरिया चावल की वजन 16800 किलो ग्राम 168 कुंटल को बरामद कर लिया। पूर्व मे 22 अप्रैल को 02 आरोपीयो से 50 बोरियो में 30 कुन्टल चावल बरामद किया जा चुका है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत था बरामदगी के आधार पर धारा में बढोत्तरी करते हुए। आरोपीयो के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाई कर न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share