उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थानां क्षेत्र के कस्बे के पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक कमलेश का 26 वर्षीय पुत्र सरजू उर्फ टिर्रा निवासी परवेजपुर व राम प्रकाश का 20 वर्षीय पुत्र विमल कुमार निवासी अहमदगंज तिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स में फोन करके दोनों व्यक्तियों को खखरेरू सीएससी भेजा। वही सरजू के दोनों पैरों में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बाइक चालक सरजू के दोनों पैरों में गम्भीर चोटे आई तथा पीछे बैठे 20 वर्षीय विमल कुमार के मामूली चोटे आई है। विमलेश ने बताया की परवेजपुर निमंत्रण से आ रहे थे और अहमदगंज तिहार जाना था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share