उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के मढ़इया गांव में शुक्रवार की शाम शादी समारोह में काम करते समय जनरेटर के करंट की चपेट में आ जाने से किशोर समेत पांच लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार मढ़इया गांव में एक शादी समारोह में राम विशाल का 16 वर्षीय पुत्र कपिल, उमेश का 16 वर्षीय पुत्र सत्यम, राजेंद्र का 15 वर्षीय पुत्र अर्जुन, कल्लू का 18 वर्षीय पुत्र मोहित और राजेंद्र का 15 वर्षीय पुत्र दीपक सभी लोग शादी समारोह में काम कर रहे थे। इसी दौरान जनरेटर के करंट की चपेट में आ जाने से पांचो बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ईएमटी राघवेंद्र सभी झुलसों को उपचार के लिए हथगाम सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

