उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के मेलहिया गांव में शुक्रवार की शाम शादी समारोह में काम करते समय जनरेटर के करंट की चपेट में आ जाने से किशोर समेत पांच लोग झुलस गए थे। सभी को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया था जहाँ एक कि मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मेलहिया गांव में एक शादी समारोह में काम करने के लिए टेंट हाउस संचालक सत्यम थानां क्षेत्र के चक इटैली गाँव निवासी राम सिंह के 21 वर्षीय पुत्र कपिल उर्फ रवि व उसके साथ और चार लोगों को काम करने के लिए लेकर गया था।

वही जनरेटर के करंट की चपेट में आ जाने से पाँच लोग बुरी तरह से झुलस गए। सभी झुलसो को इलाज के लिए हथगाम सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान कपिल उर्फ रवि की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है बाकी झुलसे हुए चारो का इलाज चल रहा है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई ज्ञान ने बताया कल टेंट हाउस मालिक सत्यम हमारे घर आया था। और हमारे छीटे भाई कपिल को बुला कर अपने साथ ले जाने लगा तो हम लोगो ने मना किया लेकिन वह नही माना और उसको साथ लेकर चला गया। उसके बाद वहां हादसा हो गया जिसमें हमारे भाई की मौत हो गई। हमारे दो बहन और तीन भाई थे कपिल इण्टर का छात्र था हादशे के बाद से घर पर सभी का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

