उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के घोसी का पुरवा में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर वृद्ध को मारने-पीटने के बाद गोली मार दिया। जिससे वह घायल हो गया तो उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार घोसी का पुरवा गांव निवासी लल्लू के 61 वर्षीय पुत्र बब्लू को पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात गांव के ही राकेश ने अपनी पत्नी प्रेमा व साले सुरेश के साथ मिलकर पहले मारा पीटा फिर उसे गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद साले-बहनोई मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share