उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले औंग थानां क्षेत्र पर कानपुर जनपद के अकबरपुर थानां क्षेत्र के रउरा निवासी वादी हबीब के पुत्र आमिर की तहरीर सूचना पर 20 अप्रैल की मध्य रात्रि को चार पहिया वाहन लेकर कानपुर से फूलपुर लेकर जा रहा था। कि आशापुर पुल के पास थाना क्षेत्र औंग लघुशंका के लिए रुका तभी 02 मोटरसाइकिल पर 04 लोग आये तथा मारपीट कर मेरा पर्स, अंगुठी छीन लिया। थाने पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुखबिरखास की सूचना पर प्रभारी इन्टेलेजिन्स विंग व थाना औंग पुलिस द्वारा फरार चल रहे कानपुर नगर जनपद के घाटमपुर थानां क्षेत्र के रहमपुर गाँव निवासी शिवपाल का 25 वर्षीय पुत्र दीपक, जनपद के बाबूपुरवा थानां क्षेत्र के 586 बगाही भठ्ठा बाकरगंज निवासी रामचन्द्र का 23 वर्षीय पुत्र विजय प्रकाश जयसवाल, फतेहपुर जनपद के की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा हालपता कानपुर नगर जनपद के चकेरी थानां के सफीपुर जगदम्बा पेट्रोलपम्प वाली गली यादव जी का मकान में किराये पर निवास कर रहा हुकुम गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र गोलू गुप्ता को लूट के 18600 रुपये नगद, दो अदद चाकू, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद अपाचे मोटर साइकिल नम्बर UP78GE8508 (दीपक की है) एक इको कार नम्बर UP77AB0114 (दीपक की है) एक ओमिन गाड़ी नम्बर UP78BW7250 (विजय की है) को थानां क्षेत्र के आशापुर ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपीयो को गिरफ्तार करते हुये अभियोग में बरामदगी के आधार पर बढ़ोतरी करते हुए न्यायालय भेजा गया। आरोपीयो द्वारा विभिन्न् जनपदों में घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। ट्रक रोड किनारे खड़ी कर सोते समय ड्राइवर की मोबाइल व गाड़ी में लदी माल को छोटी मात्रा में चोरी कर लेते थे। छोटी छोटी घटनाओं की रिपोर्टिंग नही हो पाती थी। इनका एक सक्रिय गैंग है जिनमें कुल 05 आरोपी शामिल है, जिसमें से 02 आरोपीयो पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अमन की मोबाइल की छोटी सी दुकान है जिस पर उसका भाई दीपक भी बैठता है जो IMEI को बदल कर मोबाइल को बेचता है। गिरफ्तार आरोपीयो द्वारा जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव , फतेहपुर , हमीरपुर में इस प्रकार की कई घटनाओ को करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार आरोपीयो द्वारा ट्रको, टैम्पो व आने जाने वाले लोगो की रेकी कर, बहला फुसला कर व रात्रि के समय मोबाइल फोन, पैसा, ज्वैलरी आदि चोरी , छिनैती व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share