उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के कस्बा पाकबड़ा स्थित मदरसा अब्दुल गफूर नईमी शनिवार का बाजार जिला हज ट्रेनर काजी शम्मे आलम की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा 117 आजमीने हज को मैनइनजाइटिस इनफ्लुएंजा की वैक्सीन लगाई गई तथा पोलियो ड्राप पिलाई गई क़ाज़ी शम्मे आलम हज ट्रेनर ने कहा सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक जिस सामान का ले जाना मना है।

उस समान को लेकर ना जाएं जो लोग हार्ट के या शुगर के पेशेंट हैं अगर वह अपनी दवाई लेकर जाएं तो दवाई के साथ अपने डॉक्टर का परचा जरूर लेकर के जाएं वहां अनजान आदमी से दोस्ती ना करें जहाज में बैठने से लेकर वापसी की तमाम हालात से अवगत कराया हाजी नवाब शेरी ने एहराम बांधने का तरीका और हज के अरकान बताए मुतावल्ली शाहनवाज ने कहा अल्लाह ने हमें यह अवसर दिया है कि हम सब लोग मिलकर हज के यात्रा पर जाने वालों की काफ़ी समय से सेवा कर रहे हैं आखिर में मुल्क के लिए अमन और शांति की दुआ कराई गई

इस मौके पर मुंशी लियाकत हुसैन, शाहनवाज,हाजी नासिर, हाजी गुड्डू, अध्यक्ष याकूब मलिक, कमर अली, मोहम्मद हुसैन, रियाज भैया, मुअज़्ज़ाम,हाजी शमसुद्दीन, अतीक अख़लाक़, मास्टर मुजीब,अहमद ,ज़रीफ टेंट वाले हाफिज तसव्वर, मुफ्ती सलीम , दानिश, शकील, मोहम्मद उमर , अकरम , अली, आदि उपस्थित रहे। मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

