उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के बिछियावा गांव के समीप बीती रात दो बाइकों में सवार चार अज्ञात लुटेरों ने दुकान बन्द कर घर वापस जा रहे सराफा व्यवसाई के बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। और मार-पीट व घायल कर डिग्गी से सोने चांदी व नगदी रुपए वाला बैग लेकर फरार हो गए। सराफा व्यवसाई के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि खागा कस्बा नीम टोला मुहल्ला निवासी मुन्ना सोनी पुत्र रामसेवक सोनी थाना खखरेरू थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गांव में सराफा का व्यवसाय करते थे। दिनांक 30 अपैल 2024 को देर शाम समय लगभग साढ़े सात बजे दुकान बन्द कर घर वापस मोटर साइकिल से लौट रहे थे। तभी घात लगाए दो बाइकों में चार सवार लुटेरों ने बिछियावा गांव के समीप पहुंचते ही सराफा व्यवसाई के बाइक में अपनी बाइक आगे-पीछे लगाकर गिरा दिया। और मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे सराफा व्यवसाई के बाएं हाथ में गम्भीर प्रहार कर डिग्गी से सोने चांदी व नगदी रुपए वाला बैग छीन कर फरार हो गए।

घटना के उपरांत सराफा व्यवसाई को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो लें जाया गया जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहीं सराफा व्यवसाई ने बताया कि दो बाइकों में चार लुटेरे सवार थे। हमारी बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया और डिग्गी से सोने चांदी वाला बैग छीनने लगे। जिसका विरोध करने पर बाएं हाथ में गम्भीर प्रहार कर दिया। और उन्होंने बताया कि बैंग में लगभग 38 हजार रुपए नगद व दुकान का कीमती सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। वही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गांव में खागा के मुन्ना सोनी पुत्र रामसेवक सोनी की सराफे की दुकान है। और देर शाम दुकान बन्द कर घर खागा की ओर जा रहे थे। तभी बिछियावा गांव के समीप दो बाइकों में सवार चार लुटेरों ने बाइक में टक्कर मारकर डिग्गी में रखा लगभग 30 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के कुछ आभूषण छीनकर फरार हो गए। और उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना खखरेरू में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।इसकी जांच हेतु एस ओ जी टीम लगायी गयी है। और शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share