उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज अखिल भारत हिंदू महासभा जिला इकाई की मासिक बैठक कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में जिला अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला की अध्यक्षता संपन्न हुई बैठक में श्रमिक दिवस के उपलक्ष में श्रमिक भाइयों को बधाई देते हुए उनके शतायु होने की कामना की गई। जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य ने आगामी 1 तारीख को अक्षय तृतीया में श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव तथा 28 तारीख को आजादी के महानायक हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सावरकर की जयंती मनाई जाने हेतु तैयारी को अंतिम रूप दिया। अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी बांटी गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव विराजमान शिव मंदिर वर्मा तिराहा में सर्व जातियों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। महासभा के कार्यकर्ता कार्यक्रम जन्मोत्सव में आ रहे विख्यात परशुराम अभिनेता रामबाबू द्विवेदी को चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत करेंगे। भगवान और महापुरुषों को एक जाति तक सीमित रखना उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व को काम करना है। वीर सावरकर की जयंती पटेल नगर चौराहे हनुमान मंदिर में मनाई जाएगी वहीं पर आम राहगीरो को शरबत पिलाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री करण सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार एसके गुप्ता, प्रमोद पांडे संतोष नेता, अर्जुन वैद्य, मोनू गुप्ता, आचार्य विजय त्रिपाठी, जय हिंद नादान, राधेश्याम साहू, जय नारायण सिंह, धनंजय पांडे आज दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share