उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे से एक ही बाइक से कहीं जा रहे चार दोस्त गुरूवार दोपहर बाद हादसे का शिकार हो गए। कोतवाली के सैमसी मोड़ के पास ट्रैक्टर की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बरेठर खुर्द गांव निवासी जय सिंह अपने साथी अजय सिंह निवासी नगुवापुर, हनुमानगढ़ी निवासी रंजीत ओर मलवां के करसवां गांव निवास संजय के साथ ही बाइक से गुरूवार सुबह किसी काम से खजुहा कस्बा गए थे। जहां दोपहर बाद सभी ने शराब पी और एक ही बाइक से वापस जाने के लिए वहां से निकले थे। तभी वह सैमसी मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि तभी ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में जय सिंह और अजय बाइक से गिरकर ट्रैक्टर के नीचे आ गए। वहीं संजय और रंजीत अलग गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जय और अजय की मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी पर पहुंची एंबुलेंस ने संजय और रंजीत को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर अस्पताल में पुलिस के साथ एसडीएम अभिनीत कुमार और सीओ बिन्दकी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share