उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के चिरई गाँव अपनी ससुराल छुट्टी में आए आर्मी के जवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिजनों ने पत्नी, सास व ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली की अझुआ पुलिस चौकी के कस्बा निवासी हरीलाल का 33 वर्षीय पुत्र घनश्याम आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात था। अभी कुछ दिन पूर्व ही लद्दाख के लिए स्थानांतरण हुआ था। जिस पर चार दिन की छुट्टी में वह घर न आकर अपनी ससुराल चिरई गांव चला गया। जहां उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि बहू अक्सर अपने मायके में रहती थी। जब भी कभी ससुराल आने की बात कही जाती थी तो वह नहीं आती थी। परिजनों के अनुसार उसकी पत्नी व अन्य ससुरालीजनों ने उसकी हत्या की है। मृतक की पत्नी मानश्री शिक्षामित्र है। जिसके दो पुत्र व एक पुत्री है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

