उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की गाजीपुर पुलिस टीम ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव सूखी नहर में फेंके जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानां क्षेत्र के इन्द्रो से चक काजीपुर जाने वाली सूखी नहर में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर थाने की पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया। मृतक की शिनाख्त कृपांशु शुक्ला उर्फ सत्यम के रूप में होने पर मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीरी के आधार पर विवेचनात्मक कार्यवाई में प्रकाश में आये ललौली थाना सिंधाव गाँव निवासी सुरजभान का 22 वर्षीय पुत्र केशन चन्द्र उर्फ किशन चन्द्र प्रजापति व गाँव निवासी राजाराम पासवान के 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार को पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल, एसओजी टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये आला कत्ल व मोटरसाईकिल व मृतक के मोबाइल को बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी केशन चन्द्र उर्फ किशन चन्द्र प्रजापति पुत्र सुरजभान मृतक राज किशोर शुक्ला का पुत्र कृपांसू शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला दोनो एक ही गाँव निवासी थे। और आपस में दोनो मित्र थे। किशनचन्द्र के अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध थे जिस पर मृतक कृपांसू शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला की भी उस पर नजर थी। आरोपी द्वारा अपनी प्रेमिका पर नजर रखने के कारण ही अपने मित्र आशीष कुमार पुत्र राजाराम पासवान निवासी ग्राम सिंधाव थाना ललौली जनपद फतेहपुर के साथ मिलकर दिनांक 29.अप्रैल की रात्रि में मृतक कृपांसू शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला को अपने साथ सिधांव नहर कोठी थाना क्षेत्र ललौली के खण्डहर में शराब पिलाकर, उसके गले में पड़े गमछा से उसका लगा दबाकर व मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर ईटों से मुंह पर वार करके निर्मम हत्या कर दिया। आरोपीगण द्वारा मृतक कृपांसू शुक्ला उर्फ सत्यम शुक्ला की निर्मम हत्या कर देने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सिधांव नहर कोठी से अपनी मोटर साईकिल UP71AW5510 में लादकर थाना क्षेत्र गाजीपुर के इन्द्रो नहर पुलिया के आगे ग्राम चक काजीपुर के पास नहर के किनारे फेंक दिया था। 30 अप्रैल को थाना गाजीपुर पर अज्ञात लाश के सम्बन्ध में चौकीदार द्वारा सूचना दी गयी।

जिस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुये घटना स्थल पर पहुँची व घटना स्थल का निरीक्षण किया गया ,तथा फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य संकलन किया गया। अज्ञात मृतक की शिनाख्त करने हेतु टीम गठित किया गया तथा मीडिया व अन्य संसाधनो के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया गया। अज्ञात मृतक के परिजनो द्वारा व्हॉट्सएप्प में मृतक की फोटो देखकर पहचान की गयी। उनके बाद मार्चरी हाऊस जाकर अज्ञात की शिनाख्त की गयी। जिसके आधार पर मृतक के पिता राजकिशोर शुक्ला की लिखित तहरीर के पर थाने पर रामनखेलावन के पुत्र मनोज कुमार द्विवेदी व पप्पू तिवारी,पप्पू तिवारी के पुत्र पिल्लू तिवारी. पप्पू तिवारी के पुत्र संजू तिवारी, मझिल तिवारी के पुत्र अरूण तिवारी, भोले तिवारी के पुत्र गोपाल तिवारी सभी ललौली थानां क्षेत्र के सिधांव गाँव निवासी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना व घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य संकलन व घटना की छानबीन से 05 निर्दोष लोगों को जेल जाने से बचाया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share