उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव में स्थित मदरसा शमशुल उलूम में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति की जांच शुरू की गई है। मदरसे के एक अध्यापक ने प्रबंध समिति पर उपाध्याय के पुत्र की फर्जी नियुक्ति का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी से शिकायत के बाद कार्यवाहक अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी प्रसून राय मदरसे में जांच के लिए पहुंचे।

खागा तहसील के ग्राम पेरी निवासी मोहम्मद वसीम खान ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है। कि मदरसा शमशुल उलूम सनगांव की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सांठगांठ कर उपाध्यक्ष के पुत्र की फर्जी नियुक्ति की है। नियुक्ति के मानक भी पूरे नहीं किए गए हैं अनुभव प्रमाण पत्र भी फर्जी बनवाया गया है।

आरोप लगाया कि उपाध्यक्ष के पुत्र ने आजमगढ़ मुबारकपुर के एक मदरसे में वर्ष 2020 तक शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 2021-22 में गांव की एक मस्जिद में इमामत किया। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि नियुक्ति में मदरसा शिक्षा परिषद नियमावली 2016 का पूर्ण रूप से उल्लंघन किया गया है।

By