उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गाँव में दोस्त के शादी की सालगिरह में शामिल होने आए युवक की मंगलवार की रात डीजे के करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतक के भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेरीपुर सरांय शहजादा निवासी रमेश पटेल का 26 वर्षीय पुत्र छोटेलाल मंगलवार की देर रात अपने मित्र धीरज की शादी की सालगिरह में शामिल होने उसके गांव करसवां गया था। रात लगभग ग्यारह बजे डीजे करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई अनिल ने बताया कि रात उसका भाई अपने मित्र धीरज की शादी की सालगिरह में शामिल होने गया था। उसकी डीजे के करंट से मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

