उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कवि को रायबरेली शहर के कलश लांन परिसर में महान साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जन्म स्थली रायबरेली के “कलश लॉन” में रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच द्वारा विराट कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन किया गया। जिसमें साहित्यकार शिवनाथ सिंह शिव द्वारा किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ कवि हरिनाथ शुक्ल सुल्तानपुर ने किया। जिसमे देश के कोने कोने से प्रसिद्ध कवि आए और अपनी कविताएं पढ़कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रिठवां भैरवा ग्राम पंचायत में जन्मे विख्यात साहित्यकार कवि जीवन जिद्दी अपने गीत की पंक्तियां कुछ इस प्रकार से प्रस्तुत किया, लोग देते दगा दोस्ती में, दिल समझ कर किसी से न लगाना। चोंट मेरे लगी है जिगर में, इसलिए आप ठोकर न खाना। इसके अलावा कवि जीवन जिद्दी ने कहा कि माँ ने तुझे नौ मे जन्म दिया, अब तु जवान हो गया है माँ को बेगाना समझ लिया। बुढी माँ खाने और पीने को तरस रहीं हैं, जवानी के उम्र में बेटे- बहू ने माँ- बाप को किनारे कर दिया है। के दर्द भरे गीत को सुनकर लोगों के आंखों में आंसू झलक पडे और भावुक हो गए। जिले के विख्यात साहित्यकार कवि जीवन जिद्दी को शिवनाथ सिंह शिव व रामकरण साहू सजल जी अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कवि जीवन जिद्दी को अब तक देश के कई साहित्यिक मंचों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। यह गीत, गजल दोहा चौपाई कहानी मुक्तक आदि विधाओं पर रचनाएं लिखते हैं। अब तक इनकी पांच पुस्तकें व अठारह साझा संकलन प्रकाशित हो चुके हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share