उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष की थीम “कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव” के भाव को हृदय में रखकर चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी इंदुमती द्वारा फीता काटकर किया गया।

फिर रेडक्रास के संस्थापक सर जॉन हेनरी ड्यूनेंट की प्रतिमा में जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया गया और उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रतिमा में पुष्पांजलि दी। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकांत सिंह को बैज अलंकृत कर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। साथ ही विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे कृष्णा के साथ जिलाधिकारी ने केक काटकर बच्चे को खिलाया व बच्चे को उपहार भेंट किया।

रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदानियों में डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी, प्रवीण सिंह, पवन कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव सहित 10 लोग रहे। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी वॉइस चेयरमैन डॉ रजिया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य डॉ वी के चौधरी, संजय श्रीवास्तव, राजा सिंह, सुरेश श्रीवास्तव,

अभिनव श्रीवास्तव, गोरेलाल, भक्तदास, रामगोपाल कश्यप, विवेक कुमार, पुनीतवीरविक्रम, कल्पना सिंह, मनीष कुमार, रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ चंद्रावती, डॉ अनिरुद्ध मौर्य सहित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी रक्तकेन्द्र समिति से कौशल श्रीवास्तव, दीपाली वर्मा, स्वाती भदौरिया, अखिलेश कुमार, पूजा तिवारी, बृजकिशोर सुभाष मार्य, राजू कैथवास उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share