उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के भीटोरा ब्लाक के सेनपुर गांव मे एक सप्ताह से ग्रामीण अँधेरे मे अपना जीवन गुज़ारने के लिये मजबूर हैँ। बिजली के न होने के कारण स्कूली छात्र और चात्राओ की पढ़ाई मे असर पड़ रहा हैँ। ग्रामीणो की मानी जाय तो उनका कहना हैँ की हम लोग बराबर हुसैनगंज फीडर मे तैनात जे०ई० को सूचना दे रहे है मगर आश्वासन के सिवा अभी तक समस्या का निवारण नहीं हुआ। वही ग्रामीणो का यह भी कहना हैँ की प्रधान के द्वारा नंकू कोटेदार के बगल से इंटर लाकिंग का कार्य कराया गया है। उस निर्माण कार्य मे दोनों तरफ नालिया नहीं बनवाई गयी। जिस कारण घरों का गन्दा पानी रोड पर बहेगा जिससे गंदगी और बीमारी का खतरा हो सकता हैँ। इसी निर्माण कार्य मे अभी तक रोड के बीच की नाली का निर्माण नहीं कराया गया। जो पिछले डेढ़ माह से अधूरा पड़ा हुया हैँ प्रधान चन्द्र किशोर पाल से ग्रामीण कहते कहते थक गए मगर प्रधान ने एक नही सुनी इस खड्डे युक्त नाली मे कितने ग्रामीण जानवरो का चारा पानी लाते समय गिर जाते हैँ। छोटे बच्चों के लिये स्कूल आने जाने में दुस्वरिया होती है। इस गाँव मे पीने के लिये जो हैंड पाईप लगवाए गए थे वह भी ज्यादा तर ख़राब हो चुके हैँ। इस बारे मे प्रधान से बात की गयी तो उन्होंने बताया की जितना जिस कार्य का पैसा मिला वह कार्य करा दिया गया है। जल्द ही अधूरे कार्य पूर्ण करा दिए जायेंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share