उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के समीप ईट भट्टे पर मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के बरगहनी कोतवाली क्षेत्र निवासी राम जियावन उर्फ चुन्नू के 47 वर्षीय पुत्र रज्जू ने फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के समीप स्थित ईट भट्टे पर मजदूरी करता था। वहीं उसने सन्दिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर हत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक अपने पीछे दो लड़के और तीन बेटियों को रोता बिलखता छोड़कर चला गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

