उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के प्राइवेट अस्पताल में मलवा थानां क्षेत्र के मलौनी गाँव निवासी विमल कुमार की पत्नी मंजू देवी अस्पताल में भर्ती है। उसको डिलवरी होनी थी और मरीज का हिमोगलोबीन काफी कम था और रक्त समूह काफी दुर्लभ होने के कारण रक्त उपलब्ध नही हो पा रहा था। जिसके कारण तीमारदार मरीज के पति काफी परेशान थे , सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य शोभित सिंह के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई। और तुरंत पहुच कर केस को वेरिफाई कर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया। केस देखते ही सदस्य धीरेंद्र सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला निवासी का रक्त समूह ओ निगेटिव होने के चलते धीरेंद्र रक्तदान के लिए तैयार हो गए। और देर रात 10 बजे जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुचकर जरूरतमंद मरीज मंजू देवी के लिए अपना दुर्लभ रक्तसमुह ओ निगेटिव रक्तदान किया। जिससे तीमारदार मरीज के पति को रक्त की उपलब्धता समय से हो गई। साथ मे मरीज के तीमारदार मनोज ने रक्तदान किया जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से संतोष व गोविंद उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

