उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाक़बरा के कैलसा रोड स्थित दरगाह सूफी मुख्तार साबरी रहमतुल्लाह अलेह के 14 वें विशाल ए कुल के मौके पर एकता अमन कमेटी की ओर से एक चादरी जुलूस निकाला गया। और कुल शरीफ के बाद मुल्क में अमन की दुआ कराई गई। आपको बताते चले एकता अमन कमेटी की जानिब से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूफी मुख्तार हुसैन साबरी का दरगाह पर चौदह वा उर्स मुबारक आयोजित किया गया सबसे पहले आस्ताना ए मुख्तारी से लेकर दरगाह तक जुलूस निकाला जाता है।

जुलूस में अकीदतमंदों द्वारा सूफी मुख्तार साबरी की शान में नातो मन्क़बत भी पढ़ी जाती है। गुरुवार को एकता अमन कमेटी की जानिब से चदरी जलूस निकाला गया, सज्जादानशीन सूफी मुजीब आलम द्वारा बताया गया कि हम हर साल उर्स मनाते है यह चौदह वा प्रोग्राम है। चादर पोशी कि जा रही है महफ़िल ए सिमा मुक्कीद हो रही है और कुल शरीफ पडा जाएगा। पाक़बरा के ही स्थानीय नात खाओ ने बेहतरीन अंदाज में कलाम पड़े, इसके बाद महफिल खुशनुमा दिखाई देने लगी। प्रोग्राम के आखिर में बाद नमाजे असर कुल शरीफ पढ़ा गया और मुल्क में अमन की दुआ भी कराई गई। इस मौके पर कारी दानिश उल कादरी, जहीर आलम, नदीम आलम, गुडडू भाई, मौ जीशान, ताहिर मुल्लाजी, आलम भाई, इकबाल भाई, मुफ्ती मंसूर, रयीस भाई, आदि लोग मौजूद रहे:- मुरादाबाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट

By

Share
Share