उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव में विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से सन्दिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सातों जोगा गांव निवासी महेंद्र की 23 वर्षीय पत्नी मधु की सन्दिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया की शादी के बाद से बहन के ससुरालीजन दो लाख रुपए और चार पहिया वाहन की मांग किया करते थे। माँग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं मृतिका की सास ने बताया की पति-पत्नी के बीच पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था। पति ने अपनी पत्नी को मारपीट दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

