उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरीखेड़ा गांव समीप बाइक पर सवार होकर जा रहे दो साथीयो को रविवार को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। हादसे की खबर मृतको के परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेलावन गांव निवासी टेनी पुत्र केके उत्तम अपने साथी हरीखेड़ा गांव निवासी सार्थक पुत्र राकेश वकील के साथ बाइक से कहीं जाने के लिए निकले थे। दोपहर बाद बाइक से दोनों घर वापस लौट रहे थे तभी हरी खेड़ा गांव के पास ही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सीएचसी बिन्दकी पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने टेनी को मृत घोषित करते हुए सार्थक को प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में इलाज दौरान उसकी भी सांसें थम गईं। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि हादसा कर काले रंग की स्कार्पियों जब भाग रही थी तभी किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हादसा कर भागी कार की तलाश शुरू कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share