उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महरहा रोड नहर के समीप हत्यायुक्त शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी गांव निवासी स्व. राम प्यारे का 65 वर्षीय पुत्र रमेश पटेल शनिवार को लगभग ग्यारह बजे घर से निकल गया था और वापस घर नहीं पहुंचा। उधर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। करीब रात साढ़े दस बजे खोजबीन के दौरान महरहा रोड नहर के समीप वृद्ध का हत्यायुक्त शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की नातिन ने बताया कि दिन में ग्यारह बजे वह घर से निकल गए थे। दो बजे तक जब वह वापस नहीं आए तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। तभी रात खोजबीन करते हुए घर वाले नहर के समीप पहुंचे तो नाना का शव मिला। जिनका गला कटा था और सिर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने बताया कि पुलिस बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर गांव निवासी पिंकू पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share