उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अढौ़ली गांव के चौकीदार के नाती व इसी गांव के मजरे कोरियापर के निवासी की तेलंगाना में दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव जब रविवार सुबह 5 बजे मृतको के घर पहुंचा तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वही गांव के लोग व रिश्तेदारों का आकर दुखी परिवार को ढाढस बंधाते रहे। जानकारी के अनुसार धाता ब्लॉक के अढौली गांव के चौकीदार बालराज का 18 वर्षीय नाती प्रमोद पुत्र अवधेश सोनकर एवं इसी गांव के मजरे कोरिया पर 20 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार पुत्र कल्लू लोधी तेलंगाना के वसुधा आरगैनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में काम करते थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद लौटते समय मोटर साइकिल से 17 मई को सुबह करीब 6 बजे ट्रक की टक्कर लगने से मृत्यु होने के बाद रविवार सुबह 5 बजे दोनों के शव घर पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया। राजनीतिक दलों सहित गांव परिवार व रिश्तेदार मौके में पहुंच गये हैं। दोनों का दाह-संस्कार सुबह 9 बजे गांव में ही कर दिया गया। कोरिया पर के मृतक सुरेंद्र कुमार सबसे छोटा था। जिसकी माँ जहरी ,भाई हीरालाल, संतलाल व अढौली के मृतक प्रमोद मंझला था। जिसकी माँ ममता देवी भाई विवेक, काका व बहन नेहा सहित दोनों परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

