उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कल्यानपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी। अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पर्दाफास करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। 18 मई को थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि सत्येन्द्र सोनकर पुत्र छत्रपाल निवासी महरहा थाना कल्यानपुर के बाग में जामुन के पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 65 वर्ष का शव पड़ा है। मृतक की शिनाख्त मृतक के दामाद रामसागर द्वारा रमेश पटेल निवासी ग्राम बड़ौरी थाना कल्यानपुर के रूप में की गई थी। मृतक के दामाद रामसागर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 71/24 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। केश की विवेचनात्मक कार्यवाई में धारा 120बी की बढोत्तरी की गयी तथा मुकदमें में आरोपी राजेश पटेल पुत्र पंचम का नाम प्रकाश में आया है जो षड्यंत्र में शामिल रहा है। गिरफ्तार आरोपी 40 वर्षीय पिंटू पटेल उर्फ सुनील पुत्र स्व० पंचम पटेल निवासी सुजानपुर थाना ललौली को एक अदद आलाकत्ल हथौड़ा खून लगा, घटना के समय पहने हुये शर्ट जिस पर खून के धब्बे लगे है। घटना में उपयोग बाइक नं0 UP 71 Y 4348 रंग काला सफेद स्पेलेण्डर प्लस के साथ पुलिस कल्यानपुर थानां क्षेत्र के गौशपुर गाँव से गिरफ्तार कर लिया। वही फरार आरोपी राजेश पटेल पुत्र स्व० पंचम पटेल निवासी सुजानपुर थाना ललौली की तलाश में लगी है।

मृतक रमेश पटेल अप्रैल में अपने नाती बड़ी पुत्री के 19 वर्षीय पुत्र मनीष के जन्मदिन के अवसर पर स्व० बेटी के ससुराल ग्राम सुजानपुर थाना ललौली गया था। जहां पर बड़े दामाम राजेश पटेल द्वारा मृतक की सम्पत्ति में एक चौथाई हिस्सा की मांग की गयी। मृतक के पास इस समय ढाई बीघा जमीन बची थी। मृतक ने जमीन में हिस्सा देने से मना कर दिया। उसी समय से मृतक को मारने की योजना आरोपी द्वारा बनायी जा रही थी। मृतक शराब पीने का आदी था अब तक कुल 10 बिस्वा जमीन बेचकर अपनी अन्य तीनों पुत्रियों व स्वयं की शान सौकत पर खर्च कर दिया था। मृतक रमेश पटेल के केवल 04 पुत्रिया थी जिसमें से बडी पुत्री स्व० श्रीमती कमलेश पत्नी राजेश पटेल की मृत्यु कैंसर बीमारी के कारण करीब 02 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। मृतक आरोपी के परिवार को ही कमलेश की मृत्यु का दोषी मानता था। जिससे अपनी सम्पत्ति का हिस्सा राजेश पटेल के परिवार को नही देना चाह रहा था। अपनी तीनो पुत्रियो मिथलेश, विमलेश, इथलेश को ही देना चाह रहा था। राजेश द्वारा बनायी गयी योजना के अनुसार 18 मई को गिरफ्तार आरोपी द्वारा दिन में लगभग 11.30 से 12.00 बजे के बीच घटना का अंजाम दिया गया।

घटना में उपयोग मोटर साइकिल UP71 Y 4348 का वाहन स्वामी मृतक का दामाद राजेश पटेल है। आरोपी द्वारा 500 रुपये का नोट मृतक रमेश पटेल को देकर मुरादीपुर देशी शराब लिया गया था। जिसे लेकर ग्राम महरहा के सतेन्द्र के बाग में बैठकर मृतक रमेश पटेल व आरोपी पिंटू पटेल उर्फ सुनील ने पीया रमेश पटेल को अधिक पिलाया गया जिससे नशा होने के बाद मृतक को हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी गयी। षणयन्त्र में शामिल भाई मुख्य आरोपी के साथ बहुआ तक आया था। उसके बाद मोबाइल से आरोपी के सम्पर्क में लगातार बना रहा। योजनानुसार घटना को अन्जाम देने में भूमिका निभाई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण 6 चोटों से होना पाया गया। विधिक कार्यवाई कर न्यायालय के लिए किया गया रवाना।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

