उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवाँ गांव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार युवक घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार चित्रकूट के सद्गुरु हॉस्पिटल से फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थानां क्षेत्र के सुजानपुर गाँव में कैम्प लगाने आये अस्पताल के स्टॉप रामा नंद के 27 वर्षीय पुत्र जानकी सरन और रवि विश्वकर्मा, राम सिंह व अनुरागी चार लोग ई-रिक्से पर सवार होकर सुजानपुर जा रहे थे। जब उनका रिक्सा थानां क्षेत्र के करसवाँ गाँव के समीप पहुंचा तभी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ई-रिक्सा पलट गया।

जिससे रिक्से पर सवार जानकी सरन घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही एम्बुलेन्स के ईएमटी शेखर द्विवेदी और पायलेट सचिन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए गजीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share